झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजभवन के सामने मल्लाहों ने दिया महाधरना, कृषि मंत्री पर लगाया घूसखोरी का आरोप - ईटीवी भारत

झारखंड एसोसिएशन ऑफ फिसरी सोसायटी ने राजभवन के समक्ष 22 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया. इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष चरण केवट ने कृषि मंत्री पर घूस लेने का आरोप लगाया है.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 29, 2019, 8:09 PM IST

रांचीः राजधानी में झारखंड एसोसिएशन ऑफि फिसरी ने राजभवन के समक्ष 22 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना का आयोजन किया. बड़ी संख्या में मल्लाह जाति के लोग मोरहाबादी मैदान में एकजुट होकर जुलूस की शक्ल में राजभवन स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. लोगों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया.

देखें वीडियो

मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति का दिया जाए दर्जा

फिसरी सोसाइटी के मुख्य मांग है कि मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए. इसके अलावा उनकी मांग है कि मत्स्य विभाग के अधीन तालाबों का नगर निगम द्वारा किए जा रहे टेंडर पर रोक लगाकर मछुआरों को प्राथमिकता के आधार पर तलाब दिया जाए. सोसाइटी का मानना है कि मल्लाह जाति के लोगों की जीविका उपार्जन का मुख्य साधन मछली पालन है और सरकार द्वारा उन्हें व्यवसाय से बेदखल किया जा रहा है.

कृषि मंत्री लेते हैं घूस

झारखंड एसोसिएशन ऑफ फिसरी के अध्यक्ष चरण केवट ने झारखंड के कृषि मंत्री पर घूस लेने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि कृषि मंत्री रणधीर सिंह बिना घूस लिए कोई भी कार्य नहीं करते. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सोसाइटी की मांग पर कोई पहल नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनके समाज के लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details