झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर्टफुलनेस निबंध प्रतियोगिता में फिशरीज कॉलेज के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन, प्रथम व द्वितीय स्थान मिला - रांची समाचार

रांची में रामचंद्र मिशन यूनाइटेड नेशन इनफार्मेशन सेंटर फॉर इंडिया एंड भूटान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर हर्टफुलनेस निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राज्य के एकमात्र फिशरीज कॉलेज, गुमला के तीन छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

Hurtfulness Essay Competition students did better in ranchi
हर्टफुलनेस निबंध प्रतियोगिता

By

Published : Feb 2, 2021, 8:00 PM IST

रांचीःरामचंद्र मिशन यूनाइटेड नेशन इनफार्मेशन सेंटर फॉर इंडिया एंड भूटान, हर्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में साल 2019 से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर हर्टफुलनेस निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बीते साल संस्थाओं की ओर से सितंबर महीने में हर्टफुलनेस निबंध लेखन प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में राज्य के एकमात्र फिशरीज कॉलेज, गुमला के तीन छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

सह प्राध्यापिका श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कॉलेज के तीन छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. रविवार को संस्था की ओर से जारी रिजल्ट में कॉलेज के तृतीय पाठ्यक्रम सत्र की प्रियंका कुमारी ने द्वितीय और प्रभात सुमन को तृतीय स्थान मिला है, जबकि चतुर्थ पाठ्यक्रम सत्र के राज नंदिनी ने छठा स्थान प्राप्त किया है. निबंध का विषय ‘गरीबी केवल धन का अभाव नहीं रखा गया था.

10 सर्वश्रेष्ठ निबंध का किया गया चयन

यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई. प्रथम श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक और द्वितीय श्रेणी में स्नातक-स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी-हिंदी और क्षेत्रीय स्तर पर गुजराती, कन्नड़,बंगाली, पंजाबी, तमिल आदि स्थानीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन किया गया.

इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह


बता दें कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित झारखंड राज्य के इस एकमात्र फिशरीज कॉलेज में वर्ष 2017 से पढ़ाई प्रारंभ है. वर्तमान में इस कॉलेज में कुल 84 छात्र–छात्राएं अध्ययनरत हैं. कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह ने इस नए कॉलेज के छात्र–छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह व प्राध्यापकों ने श्वेता कुमारी, ओम प्रवेश कुमार और निकिता स्वरूप ने भी छात्रों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details