रांचीः कांग्रेस से पहली बार जीतकर सदन में आए विधायकों ने बजट सत्र में रखे जाने वाले अपने मुद्दों को जाहिर किया है. शुक्रवार से शुरू हुए बजट सत्र में पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 1 महीने का लंबा सत्र चलने वाला है. ऐसे में राज्य के विकास और अपने क्षेत्र की जरूरतों को रखने का अवसर मिलेगा. साथ ही पिछले बीजेपी की सरकार में जो गड़बड़ियां हुई है, उन मुद्दों को भी उठाएंगे.
पहली बार जीत कर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, बजट सत्र में रखेंगे अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे - कांग्रेस विधायक, बजट सत्र में रखेंगे अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे
कांग्रेस से पहली बार जीतकर सदन में आए विधायकों ने बजट सत्र में रखे जाने वाले अपने मुद्दों को जाहिर किया है. बजट सत्र में पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 1 महीने के लंबे सत्र में उन्हें अपनी बातों को रखने का मौका मिलेगा.
![पहली बार जीत कर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, बजट सत्र में रखेंगे अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे पहली बार जीत कर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, बजट सत्र में रखेंगे अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6233698-thumbnail-3x2-cong.jpg)
और पढें-BJP विधायकों ने कहा- बाबूलाल को जल्द मिले नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, स्पीकर जल्द लें फैसला
कांग्रेस कोटे के खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने 1 महीने के सत्र को लेकर कहा कि लंबे समय होने की वजह से उन्हें अपनी बातों को रखने का मौका मिलेगा और कई मुद्दे हैं, जिसे वह सदन में सही समय पर रखने का काम करेंगे. वहीं बड़कागांव विधायक अंबा ने युवाओं से जुड़े मुद्दे को सदन में रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सारे विषय को उलझा कर रख दिया था. ऐसे में उन बातों को भी सदन में उठाएंगे. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बीजेपी के 5 साल के शासनकाल को जनता ने झेलने का काम किया है और नई सरकार से जनता को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय का महत्व पूर्ण बजट सत्र है, जिसमें जनता के हित में फैसले आने की उम्मीद है.