रांची: साल 2021 में पहली नगर निगम बोर्ड की बैठक नए नगर निगम भवन में 21 जनवरी को निर्धारित की गई है. बोर्ड की बैठक हंगामेदार होने की उम्मीद है. वहीं रांची वासियों के पॉकेट पर भी बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों का असर पड़ सकता है.
कोरोना काल में पिछले साल दो बार ही बोर्ड की बैठक हो पाई थी, जिसकी वजह से वार्ड पार्षदों के ओर से वार्ड में काम नहीं हो पाने और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर की जा रही थी. ऐसे में अब वार्ड पार्षदों को निगम बोर्ड की बैठक में अपने वार्ड की समस्याओं को रखने का मौका मिलेगा, साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने के मामले पर बैठक हंगामेदार होने की उम्मीद भी है.
इसे भी पढे़ं: इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं
21 जनवरी को होगी रांची नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक, हंगामेदार होने की उम्मीद
रांची में नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक नए नगर निगम भवन में 21 जनवरी को निर्धारित की गई है, जो हंगामेदार होने की उम्मीद है. कोरोना काल में पिछले साल दो बार ही बोर्ड की बैठक हो पाई थी, जिसकी वजह से वार्ड पार्षदों के ओर से वार्ड में काम नहीं हो पाने और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर की जा रही थी.
पार्किंग शुल्क में होगी बढ़ोतरी
वहीं रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई ऐसे एजेंडे आने वाले हैं, जिस पर मुहर लगने के बाद रांची की आम जनता के पॉकेट पर असर पड़ेगा, क्योंकि शहर में चलने वाली सिटी बसों के भाड़े बढ़ाए जाने को लेकर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है, साथ ही मेन रोड में पार्किंग शुल्क को भी बढ़ाए जाने का एजेंडा भी बैठक में लाया जाएगा. इसके तहत जो पार्किंग शुल्क दोपहिया के लिए 5 रुपये और चार पहिया के लिए 10 रुपये लगते थे, उसे बढ़ाकर दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चार पहिया के लिए 30 रुपये करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, हलांकि कोरोना काल में ठोस अपशिष्ट शुल्क माफ किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की उम्मीद है.