झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम कोर कमेटी की हुई पहली बैठक, 25 जुलाई को गुरु जी की उपस्थिति में पार्टी तय करेगी आगे की रणनीति - ईटीवी झारखंड न्यूज

राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के कोर कमेटी की पहली बैठक हुई. झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान जेएमएम ने बीजेपी सरकार को घेरने की भी पूरी तैयारी कर ली है.

जेएमएम कोर कमेटी की बैठक

By

Published : Jul 22, 2019, 7:13 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 7:50 AM IST

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोर कमेटी की पहली बैठक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर रविवार को हुई. 25 जुलाई को गुरु जी की उपस्थिति में कोर कमेटी की अगली बैठक होगी, जिसमें रूपरेखा पर पार्टी फैसला लेगी.

देखें पूरी खबर

जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बैठक को लेकर बताया कि ये कोर कमेटी की पहली औपचारिक बैठक हुई है. इस बैठक में पूर्व सांसद ए के राय के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में मॉब लिंचिंग, वन अधिकार अधिनियम में संशोधन, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे जनमुद्दों पर चर्चा की गई. कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि 25 जुलाई को गुरु जी के उपस्थिति में वास्तविक रूपरेखा तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-वन अधिकार कानून 1927 में संशोधन के विरोध में JMM, सोमवार को पार्टी राजभवन के सामने देगी धरना

वंही, उन्होंने विधानसभा सत्र में पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कहा कि इसका फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. कुणाल षाड़ंगी ने जानकारी दी कि गुमला में हुए 4 लोगों की हत्या का मामला सदन में रखा जाएगा, क्योंकि झारखंड की इन मुद्दों की वजह से देश भर में बदनामी हो रही है. उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के साथ जो संशोधन किया जा रहा है, इसकी वजह से लाखों आदिवासी परिवार का अस्तित्व संकट में है. इस मामले को लेकर भी पार्टी आवाज उठाएगी.

Last Updated : Jul 22, 2019, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details