रांची:राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय आठवीं नेशनल और चौथी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का शनिवार को आगाज हुआ. पहले दिन 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा हुई. इसके जरिए तीन खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
रेस वॉकिंग चैंपियनशिप: पहले दिन 3 को ओलंपिक और 71 खिलाड़ियों को नेशनल का मिला टिकट - अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप
रांची के मोरहाबादी मैदान में शनिवार को दो दिवसीय आठवीं नेशनल और चौथी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिये हरियाणा के दो और यूपी की एक खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन
मोरहाबादी मैदान में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन यानी कि शनिवार को 20 किलोमीटर की स्पर्धा हुई. दो ग्रुप में हुई स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. इसके जरिए ग्रुप-A के तीन खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए टिकट हासिल किया. इसमें संदीप कुमार, राहुल कुमार हरियाणा से है. वहीं उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने महिला वर्ग में इस प्रतियोगिता के जरिये ओलंपिक खेलने के लिए क्वालिफाई किया है.
गौरतलब है कि पहले दिन के चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कुल 48 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जबकि महिला वर्ग में 23 खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिया. वहीं ग्रुप-B के 71 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया. ओलंपिक में गोल्ड के लिए बेहतर स्कोर के साथ संदीप कुमार ने रेस वाकिंग में इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
इसे भी पढ़ें-फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा में शामिल से छात्रों को निजी स्कूल ने रोका, अभिभावकों ने DC से की शिकायत
रविवार को भी महत्वपूर्ण इवेंट
इस दौरान ओलंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑपरेशन मैनेजर देवेश भैल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए दूसरे दिन का आयोजन भी काफी महत्वपूर्ण है. रविवार को सीनियर 35 किलोमीटर और 50 किलोमीटर के लिए रेस वाकिंग प्रतियोगिता है. वहीं जूनियर के लिए 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता है. जो कि अमेरिका में आयोजित होने वाले वर्ष 2022 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर होगा.