रांची: झारखंड की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. रांची-लोहरदगा पथ पर मौजूद बेड़ो में कारोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बेड़ो प्रखंड के अलग-अलग 4 गांव से 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था.
क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी
14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सभी को 17 अप्रैल को घर भेज दिया गया था. इससे पहले सभी को जांच के लिए इनका स्लैब सैंपल लिया गया था. इन्हीं में से एक का सैंपल पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही संबंधित मरीज को रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती करने की कवायद शुरू गई और पोजिटिव मरीज के साथ-साथ उसकी पत्नी और बच्चें को रांची भेज दिया गया है, साथ ही 17 अप्रैल को क्वारेंटाइन से साथ में वापस गांव आये जमाती केशा गांव के दो, डांड़ कंडरिया गांव के एक और तुको गांव के एक व्यक्ति को पुनः क्वॉरेंटाइन में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.