रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. छठ पूजा का आज काफी अहम दिन है, क्योंकि आज डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य अर्पित किया गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आज पहला अर्ध्य दिया गया. शनिवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले इस लोक आस्था के महापर्व का समापन हो जाएगा.
छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी
झारखंड-बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व मुख्य रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रांची के राजभवन स्थित नक्षत्र वन हटानिया तालाब है, जहां छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को प्रणाम कर पहला अर्ध्य अर्पित किया है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर दूरदराज से लोग पहुंचते हैं और अर्ध्य अर्पित करते हैं. यह छठ घाट कई मायनों में अहम है, क्योंकि इस घाट पर कई वीवीआईपी लोग भगवान भवन भास्कर को अर्ध्य अर्पित करने पहुंचते हैं.