झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच सौ रुपये के विवाद में युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर - रांची में युवक पर फायर

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके पीछे पांच सौ रुपये का विवाद बताया जा रहा है.

firing-on-young-man-in-ranchi
देवी मंडप रोड पर अपराधियों ने युवक को गोली मारी

By

Published : Mar 22, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:06 PM IST

रांचीः मात्र 500 रुपये के विवाद में रांची में मंगलवार को एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई. वारदात रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड पर हुई. गोली लगने से घायल छात्र का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है और वह मेडिकल की तैयारी कर रहा था.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में धारा 144 भी, पुलिस संरक्षण में मंगला जुलूस भी! जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा हजारीबाग

सिर में मारी गोलीः घायल रोहित के दोस्तों ने बताया कि रोहित का रातू रोड पर ही रहने वाले एक युवक सौरभ के साथ मात्र 500 रुपये को लेकर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार की शाम करीब 7:30 पर देवी मंडप रोड के मुहाने पर रोहित अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था. आरोप है कि उसी समय सौरभ वहां पर पहुंचा और रोहित के सिर को निशाना लगाकर गोली चला दी. गोली लगते ही रोहित जमीन पर गिर पड़ा. वहीं गोली मारने के बाद सौरभ वहां से फरार हो गया.

सिर में लगी है गोलीः आनन-फानन में घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर्स के अनुसार गोली रोहित के सिर में फंसी हुई है. उसकी स्थिति अब गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details