रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में ईट-बालू सप्लायर सिराज अनवर को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में सप्लायर ने रिम्स पहुंचकर इलाज करवाया. हालांकि पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है. घायल सिराज ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर रात में बड़ा तालाब के आसपास वाले इलाकों में बालू गिरवा रहा था.
बालू गिरवाकर वापस घर लौटने के क्रम में बड़ा तालाब के समीप बाइक पर सवार दो अपराधी घात लगाए बैठे थे. दोनों उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सिराज वहां से भाग निकला.
इसी बीच अपराधियों ने सिराज पर पीछे से गोली चलाई तो गोली पैर में लग गई. इस पर सेराज ने जब शोर मचाया तो अपराधी वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंःरांची में प्रशासन ने दो समुदायों को सौहार्द बिगाड़ने से रोका, स्थिति हुई सामान्य