झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ईट-बालू सप्लायर को अपराधियों ने मारी गोली, मामला संदेहास्पद - रांची में बालू सप्लायर को गोली मारी

राजधानी में ईट-बालू सप्लायर सिराज अनवर को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Oct 23, 2020, 1:24 AM IST

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में ईट-बालू सप्लायर सिराज अनवर को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में सप्लायर ने रिम्स पहुंचकर इलाज करवाया. हालांकि पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है. घायल सिराज ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर रात में बड़ा तालाब के आसपास वाले इलाकों में बालू गिरवा रहा था.

बालू गिरवाकर वापस घर लौटने के क्रम में बड़ा तालाब के समीप बाइक पर सवार दो अपराधी घात लगाए बैठे थे. दोनों उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सिराज वहां से भाग निकला.

इसी बीच अपराधियों ने सिराज पर पीछे से गोली चलाई तो गोली पैर में लग गई. इस पर सेराज ने जब शोर मचाया तो अपराधी वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंःरांची में प्रशासन ने दो समुदायों को सौहार्द बिगाड़ने से रोका, स्थिति हुई सामान्य

इसके बाद घायल ने पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन खुद परिजनों को बुलवाकर रिम्स अस्पताल पहुंच गया. जहां वह इलाजरत है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सौरभ ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी कोतवाली डीएसपी को दी है.

इस वजह से संदेहास्पद मान रही पुलिस

सिराज को पैर में जिस जगह पर गोली लगी है, वह अगले हिस्से में है. जबकि उसने पीछे से गोली मारने की बात कही है. सिराज ने पूछताछ में बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह दोनों अपराधियों का चेहरा नहीं देख पाया.

लेकिन सेराज ने पुलिस को इतना बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा है कि पूरी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस घायल का सीडीआर भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details