रांचीः कांके थाना इलाके के रिंग रोड पर मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार चार अपराधियों ने रविवार को कार से जा रहे विश्वजीत कुमार सिंह नाम के शख्स पर फायरिंग कर दी(Firing On Restaurant Owner Ranchi ). एक गोली उसके शरीर को छूते होते हुए सामने की कांच को तोड़ते हुए निकल गई. हमले में विश्वजीत कुमार सिंह घायल हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार के गया में डायन का आरोप लगाकर महिला को जिंदा फूंका, बचाने पहुंची पुलिस टीम को भी पीटा