झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फायरिंग, आरोपी फरार - झारखंड न्यूज

रांची में फायरिंग की घटना घटी है. घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की है. पारिवारिक विवाद में फायरिंग की गई है.

firing in ranchi
firing in ranchi

By

Published : May 30, 2023, 6:29 AM IST

Updated : May 30, 2023, 9:37 AM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर चलते बनते हैं. छिनतई और फायरिंग की कई घटनाएं घट चुकी हैं. पुलिस को सफलता तो मिलती है, कई अपराधी पकड़े भी जाते हैं. लेकिन इन घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रांची के हिंदपीढ़ी में.

ये भी पढ़ेंः रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित लेक रोड में पारिवारिक विवाद को लेकर गोली चली है. हालांकि गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी है. बताया जाता है कि दो पक्षों में पारिवारिक विवाद चल रहा था, उसी में गोली चली है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. हालांकि गोली चलाने वाला व्यक्ति फरार हो गया है.

पीड़ित मोहम्मद इरफान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि परिवारिक विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से साहेब उर्फ ताल्हा हथियार लेकर उसके घर पहुंचा था. घर पहुंच कर दो से तीन राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. लोगों की भीड़ बढ़ते देख फायरिंग कर साहेब उर्फ ताल्हा फरार हो गया. पीड़ित मोहम्मद इरफान ने बताया कि इससे पूर्व भी इन दोनों परिवारों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. पुलिस भी इसे परिवारिक विवाद मान रही है. हालांकि फायरिंग की घटना सीसीटीवी में पूरी तरह से कैद हो गई है. अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.

इधर शहर के बीचोबीच गोली चलने की खबर सुनकर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 30, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details