झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र में फायरिंग, एक शख्स घायल - रांची में दिनदहाड़े फायरिंग में एक शख्स घायल

One person injured in firing
One person injured in firing

By

Published : Oct 12, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:08 PM IST

10:41 October 12

रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र में फायरिंग, एक शख्स घायल

देखें पूरी खबर

रांची: जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, ताजा मामला राजधानी के डेली मार्केट थाना इलाके का है, जहां तीन से चार अज्ञात अपराध कर्मियों ने मोटरसाइकिल में सवार होकर सुमंत कुमार साहू नामक युवक को जान से मारने की नियत से पांच फायरिंग की. युवक ने होटल में घुस कर अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन अपराधियों ने वहां भी घुसकर उसे गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया. उसे नजदीक के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पहले भी चली है गोली

गोली लगने वाले युवक ने बताया 1 वर्ष पहले भी उस पर हमला किया गया था, जिसमें अपराधियों ने गोली चलाई थी. लेकिन मिस फायर हो गया था. इस विवाद की वजह पुरानी दुश्मनी मानी जा रही है क्योंकि युवक जेल में बंद नेयाज अंसारी नामक अपराधी के विरुद्ध गवाह पेश कर रहा था और उसे गवाह न बनने की धमकी भी मिल रही थी. इसी धमकी के बीच सोमवार को अपराधियों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने घटनास्थल पर आकर दो खोखा बरामद किया है और अगल-बगल इलाकों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए बिहार में मांगेंगे वोट, स्टार प्रचारक में शामिल
 

अपराधियों का हौसला बुलंद

रांची पुलिस की ओर से इन दिनों एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है की भीड़भाड़ वाले इलाके में भी गोली चलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details