रांची:रांची जिले के बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक सब्जी बाजार में सोमवार सुबह 6.30 बजे दो अपराधियों ने एक शख्स पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच जान बचाकर वह भाग निकला. बाद में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने स्कूटी से भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे
पीड़ित बेड़ो बाजार टांड़ निवासी बलकू बड़ाईक ने बताया कि बेड़ो के साप्ताहिक सब्जी बाजार में स्कूटी से आए दो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच वह जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा. जिसके बाद अपराधियों ने दो फायर किए और स्कूटी से रांची गुमला मुख्य सड़क तरफ भागे. इधर घटना की खबर मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बल व पीसीआर के साथ अपराधियों का पीछा किया.
इस दौरान पीसीआर के एएसआई परमेश्वर मांडी, हवलदार शिव प्रसाद साहू, आरक्षी भागवत सुजीत टोप्पो और चालक मरियानुष सुरीन, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता की टीम ने बेड़ो टांगर बसली सड़क पर स्कूटी से भाग रहे दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौड़ भाग में पुलिस टीम में शामिल कुछ जवानों को हल्की चोटें भी आईं हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक स्कूटी बरामद किया है.
बलकू बड़ाईक ने बताया कि मैं प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करता हूं. इसी दौरान शौचालय के पास दो लोगों को खड़ा देखा, सामने पहुंचने पर एक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायर करने की कोशिश की तो उसने हाथ से झटका दे दिया. इससे गोली नहीं चली. इधर पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.