झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Ranchi: रांची में फिर फायरिंग, रिंग रोड के पास एक जमीन कोरोबारी को मारी गई गोली - जमीन कोरोबारी राजू साहू

रांची में एक बार फिर फायरिंग हुई है, जहां अपराधियों ने राजू साहू नाम के एक जमीन कोरोबारी को गोली मार दी. यह घटना रिंग रोड के ओवर ब्रिज के पास हुई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल और अपराधियों की धरपकड़ में लगी है.

Firing in Ranchi
Concept Image

By

Published : Jan 21, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 10:06 PM IST

रांची: राजधानी रांची में अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे. आए दिन फायरिंग की खबर से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला कांके होचर रिंग रोड का है, जहां ओवर ब्रिज के पास राजू साहू नाम के एक जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. राजू साहू को कंधे में गोली लगी. जिसके बाद घायल राजू को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल रांची पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में बाइक सवार अपराधियों की फायरिंग में महिला जख्मी, एसएनएमएमसीएच में चल रहा है इलाज

लोगों ने बताई आंखों देखी घटना: घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस संबध में बताया कि होचर का रहने वाला राजू साहू मोटरसाइकिल से होचर पुल के नीचे पहुंचकर खड़ा ही हुआ था कि उसके गांव से पीछा करते आए मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली शरीर के पीछे हिस्से में लगी है. उसके बाद अपराधी रिंग रोड होते हुए इरबा की तरफ भाग निकले. वहीं, घायल राजू साहू का इलाज अभी मेडिका अस्पताल में चल रहा है.

अपराधियों का मोबाइल और देसी कट्टा जब्त: वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर अपराधी हड़बाड़ा गए, जिससे उनका देसी कट्टा और दो मोबाइल गिर गया. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने अपराधियों का कट्टा और मोबाइल बरामद कर लिया है. घटना स्थल पर पहुंची एएसपी मुमल राजपुरोहित और थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना के संबध में पूछताछ की. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों की पहचान में जुटी है. मालूम हो कि घायल जमीन कारोबारी राजू साहू इससे पहले रंगदारी मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details