झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल - firing in ranchi

रांची के कांके थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में जमीन कारोबारी अनिल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और ममले की जांच में जुटी है. घायल अनिल सिंह मुंडा को दो गोलियां लगी हैं, घायल अनिल का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Land businessman Anil Munda
रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी

By

Published : Feb 12, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:03 PM IST

रांचीः कांके थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा को गोली मार दी है. गोली चलाने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अनिल मुंडा को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है. कांके थाना प्रभारी ब्रज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इसके साथ ही आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है. घायल अनिल सिंह मुंडा को दो गोलियां लगी हैं, घायल अनिल का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, शराबी ने चलाई शख्स पर गोली

रांची में फायरिंग की घटना कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है. यहां तीन की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने उन पर चार गोली मारी है, इसमें से अनिल को दो गोली लगी है. इसके अलावा अपराधियों ने उनके ड्राइवर योगेंद्र महतो पर भी गोली चलायी मगर वो बाल-बाल बच गए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी एक कार से फरार हो गए. गोलीबारी के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायल अनिल को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया. चिकित्सकों के अनुसार अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी बृज कुमार दलबल के साथ रिम्स के बाद घटनास्थल भी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में उस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जमीन विवाद और पार्टनरशीप के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.


साढ़ू का मकान बनवाने पहुंचा था अनिल, तब हुई फायरिंगः अनिल के ड्राइवर योगेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि प्रेम नगर में अनिल सिंह मुंडा के साढू चंद्रभूषण का मकान बन रहा है. उसके निर्माण कार्य की देखभाल अनिल ही करते हैं. चंद्रभूषण लातेहार के न्यायालय में पदस्थापित हैं. शनिवार की सुबह वह अनिल के साथ प्रेम नगर स्थित निर्माणाधीन मकान में पहुंचे. निर्माण कार्य चल रहा था, वो दोनो कुर्सी में बैठकर धूप सेंक रहे थे. इसी दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल निकाला और अनिल पर तान दिया, जब वो इसका विरोध किए तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अनिल कुर्सी उठाकर खुद को बचाते हुए भागने लगे. फायरिंग में दो गोली कुर्सी में लगी, वहीं अन्य दो गोली अनिल के पेट में लगी, वह जमीन पर ही गिर गए लेकिन फिर वो उठकर भागने लगे, अपराधियों ने उनका भी पीछा करते हुए फायरिंग की, मगर गोली उन्हें नहीं लगी. वह एक मकान में जाकर छिप गए इसके बाद तीनो अपराधी दौड़ते हुए भाग निकले.

दस दिन पहले किसी जमीन को लेकर हुआ था विवादः प्रेम नगर के रहने वाले लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले एक जमीन को लेकर अनिल और अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि उसी पक्ष के लोगों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पार्टनरशिप पर काम करते थे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

Last Updated : Feb 12, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details