झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक - सुखदेवनगर में फायरिंग

Firing in Ranchi. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग की गई है. घात लगाकर बैठे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है. घायल अवस्था में व्यक्ति को रिम्स में भर्ती किया गया है.

Firing in Ranchi.
Firing in Ranchi.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:41 PM IST

रांची: राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी में एक युवक को अपराधियो ने गोली मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. घायल युवक का नाम गोपाल श्रीवास्तव बताया जा रहा है. घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया है. गोली लगने के बाद भी घायल युवक अपराधियों से भिड़ गया. इसके बाद अपराधियों ने उस पर चाकू से भी वार कर दिया और मौके से फरार हो गए.

दवा खरीद कर निकलते ही हुआ हमला: मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल नाम का युवक लाह कोठी स्थित एक दवा दुकान से दवाई खरीद कर जैसे ही वापस जाने को तैयार हुआ, उसी समय पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली गोपाल के पेट में जा लगी और वह सड़क पर ही गिर पड़ा.

गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, पेट में गोली लगने के बावजूद गोपाल अकेले ही अपराधियों के साथ भिड़ गया. काफी देर तक अपराधियों और गोपाल के बीच हाथापाई होती रही, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति गोपाल की मदद के लिए सामने नहीं आया. इसी बीच एक अपराधी ने चाकू निकाल कर गोपाल पर एक और वार कर दिया. जिससे गोपाल बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोपाल को इलाज के लिए रिम्स ले गई.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सूचना के अनुसार घायल युवक का नाम गोपाल श्रीवास्तव बताया जा रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में उसका टायर का दुकान है. किस वजह से अपराधियों ने उस पर गोलीबारी की है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी चेक किया जा रहा है ताकि अपराधियों का सुराग हासिल हो सके.

Last Updated : Dec 11, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details