झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के एलएन मिश्रा कॉलोनी में गोलीबारी, युवक की आंख में लगी गोली - रांची न्यूज

रांची में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें मनीष नाम का युवक घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. मामला पंडरा ओपी क्षेत्र का है. Firing in LN Mishra Colony

Firing in Ranchi
रांची में गोलीबारी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:28 PM IST

रांचीःराजधानी में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक घायल हो गया है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना पंडरा ओपी क्षेत्र की है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, बेंगलुरु जा रहा था व्यक्ति

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एलएन मिश्रा कॉलोनी में मनीष नाम के युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद मनीष को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है, हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.

क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार युवक रांची के अपर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है. वह एलएन मिश्रा कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के एक आंख में गोली लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पर वहां पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

तफ्तीश में जुटी पुलिस:गोलीबारी की वारदात को लेकर रांची पुलिस खुद ही पेशोपेश में है. पहले तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं थी कि कहीं गोली भी चली है. बाद में रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने खबर की पुष्टि की और बताया कि पंडरा इलाके में रहने वाले एक युवक को गोली मारी गई है.

परिवार वालों को भी जानकारी नहीं:मनीष के घायल होने की सूचना पर उसके मामा और बहन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. हालांकि दोनों को गोलीबारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मनीष के परिजनों ने बताया कि वह रांची के एक दुकान में काम करता हैं और उसकी मां दिल्ली में रहती है.

स्थिति गंभीर:गोली लगने से घायल मनीष की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. गोली उसकी आंख को भेदते हुए सिर में फंसी हुई है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details