बेड़ो, रांची: राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के कमड़े के समीप रातू-रांची मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजलमैन कृष्णा पंडित को गोली मारकर घायल कर दिया. पेट्रोल पंप पर चार नोजलमैन कार्यरत थे जिनमे से तीन नोजलमैन के रुपए से भरे बैग लूट कर अपराधी फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें-राजधानी में दो वाहनों में टक्कर के विवाद में फायरिंग, पूर्व पुलिसकर्मी के बेटे को लगी गोली
रिलायंस पेट्रोल पंप में लूटपाट करने आए अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी कृष्णा पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. कृष्णा पंडित को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. डॉक्टर के अनुसार कृष्णा गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. अपराधी पैसा लेकर भागने में सफल हो गए.
फायरिंग और लूटपाट की घटना के बाद रातू और आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. रिंग रोड में पुलिस की टीम जांच कर रही है. घटना के बाद लोगों का कहना है कि रोड में चहल-पहल होने के बाद भी अपराधियों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया. रातू इलाके में लगातार घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पहले डराने के लिए हवाई फायरिंग की. अपराधी जब पैसा लूटने में सफल नहीं हो पा रहे थे तो कर्मचारी को गोली मार दी. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है.