रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में उसने आसपास के छोटे-छोटे कई दुकानों को लपेटे में ले लिया. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
रांची में हाईटेंसन तार के टकराने से लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक - ईटीवी झारखंड न्यूज
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर दुकानें थी उसके ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है. तार में स्पार्क होने की वजह से अचानक आग लग गई.
दुकान में लगी भीषण आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर दुकानें थी उसके ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है. तार में स्पार्क होने की वजह से अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से फुटपाथ की दुकानें जलकर राख हो गया.
आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि दुकानदार किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.