झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, बस में नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम - ईटीवी भारत

रांची के एसपी आवास के पास सुरेंद्रनाथ स्कूल के बस में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया.

स्कूल बस में लगी आग

By

Published : Jul 11, 2019, 8:27 PM IST

रांची: राजधानी के एसपी आवास के पास सुरेंद्रनाथ स्कूल के बस में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल मच गया. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया.

स्कूल बस में लगी आग

ये भी देखें- लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई कल, काट चुके हैं सजा की आधी अवधि

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग


मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते के पदाधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने बताया कि कि बस में पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्विशर भी नहीं था, जिससे बड़ी घटना होने पर बस में आग लगने से बचाया जा सकता था. गौरतलब है कि राजधानी में कई ऐसे स्कूल बस सड़क पर चल रहे हैं जो नियम कानून की धज्जियां उड़ा रही है और प्रशासन बेफिक्र है, ऐसे में कभी भी बड़ी घटना होने के गुंजाइश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details