रांचीः राजधानी के रिम्स अस्पताल के ब्लड बैंक रविवार को आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि हादसे में कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर खाक हो गए. अस्पताल के अग्निशामक से आग पर काबू पाया गया.
घटना के वक्त मौजूद ब्लड बैंक के कर्मचारी राजीव रंजन ने बताता कि रामनवमी को लेकर बिजली के हाई वोल्टेज हो जाने से अचानक पंखे में आग लग गई. जिससे पंखे के आसपास रखे कई महत्वपूर्ण कागजातों में भी आग लग गई.