रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके में स्थित एक मॉल में आग लग गई. दस दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
रांची के मॉल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - रांची में आग
रांची के नामकुम में एक मॉल में आग लग गई है. आग ने मॉल के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि रांची के नामकुम में सदाबहार चौक के पास स्थित सीताराम मॉल में आग लग गई. आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह सीताराम मॉल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. आग बड़ी तेजी से पूरे बिल्डिंग में फैल गई. जिसे कई दुकान जलकर राख हो गये.
स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर नामकुम थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया. आग की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस सीताराम मॉल में लगभग 20 से ज्यादा दुकानें हैं. जहां काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.