झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रांची के अग्निशमन विभाग के दफ्तर में आज सुबह अचानक आग लग गई. इस आग में विभाग के दूसरे तल्ले का कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग
fire in Ranchi firefighting headquarters

By

Published : May 22, 2020, 9:50 AM IST

रांची: पूरी राजधानी को आग से सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी निभाने वाले अग्निशमन विभाग के दफ्तर में ही सुबह अचानक आग लग गई. आग से अग्निशमन विभाग के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रांची के राजेंद्र चौक के समीप अग्निशमन विभाग के मुख्यालय में पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इस आग में विभाग के दूसरे तल्ले का कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हालांकि, मुख्यालय ऑफिस होने की वजह से दमकल की गाड़ियां तुरंत अपने काम पर लग गई.

ये भी पढ़ें-दुमका: फसल में कीड़ा लगने से किसान परेशान, अधिकारियों के ऑफिस का लगा रहा चक्कर

आग पर पाया गया काबू

आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें कितना नुकसान हुआ है, अभी जांच का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. बताया जा रहा है कि कई कागजात और सामान जलकर राख हुए हैं. मामले की जांच चल रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details