रांची: राज्य सरकार के प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड मंत्रालय के दूसरे तल्ले के एक कमरे में शनिवार की सुबह आग लग गई. कल्याण विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कमरा नंबर 251 में लगी आग के पीछे शॉर्ट सर्किट एक वजह बताई जा रही है.
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगी आग, फाइलें पूरी तरह सुरक्षित - शॉर्ट सर्किट से झारखंड मंत्रालय में लगी आग
राज्य सरकार के प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड मंत्रालय के दूसरे तल एक कमरे में शनिवार की सुबह आग लग गई. सूत्रों के अनुसार आग में सरकारी फाइलों को नुकसान नहीं हुआ है. घटना में एसी और टीवी डैमेज हो गए हैं.
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगी आग
हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार आग में सरकारी फाइलों को नुकसान नहीं हुआ है. घटना में एसी और टीवी डैमेज हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार पिछले साल भी इस कक्ष में आगलगी हुई थी. जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डैमेज हो गए थे. बता दें कि जिस कमरे में आग लगी है. उसके सामने सचिव हिमानी पांडे का कमरा है. आग की सूचना मिलते ही सचिवालय में तैनात कर्मियों ने वहां उपलब्ध उपकरणों पर आग से काबू पा लिया है.