झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चलती डस्टर कार में लगी आग, बाल बाल बचे कार सवार - रांची में चलती डस्टर कार में लगी आग

रांची के अरगोड़ा इलाके में एक चलती डस्टर कार में आग लग गई. कार में सवार चार लोगों ने किसी तरह से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मौके पर थोड़ी ही देर में दमकल की एक गाड़ी पहुंच गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी.

fire-in-moving-car-in-ranchi
कार में आग

By

Published : Jan 1, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:29 PM IST

रांची:शहर केअरगोड़ा इलाके में एक चलती डस्टर कार में आग लगने से खलबली मच गई. हालांकि समय रहते कार में सवार चार लोग बाहर निकल गए. इसकी वजह से उनकी जान बच गई.

देखें पूरी खबर



क्या है मामला
रांची के अरगोड़ा थाना में बीजेपी कार्यालय के सामने एक चलती कार में अचनाक आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद कार में सवार चार लोग तुरंत कार से उतर गए, जिसके वजह से उनकी जान बच गई. कार से उतरने के बाद आग और धधक गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई. हालांकि मौके पर थोड़ी ही देर में दमकल की एक गाड़ी पहुंच गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी.

इसे भी पढे़ं:खूंटीः पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा के हामिद अंसारी की थी कार
वहीं अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कार में आगजनी से संबंधित एक आवेदन थाने में आया है, लोहरदगा के रहने वाले हाशिम अंसारी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ हरमू चौक होकर धुर्वा की तरफ जा रहे थे, इसी बीच अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई, आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details