रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली के रास्ते में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इसमें बाइक सवार बाल-बाल बचा. हादसे में बाइक जलकर राख हो गई. इस दौरान काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही.
महुआ टोली के रास्ते में चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा बाइक सवार - महुआ टोली के रास्ते में चलती बाइक में लगी आग
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली के रास्ते में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इसमें बाइक सवार बाल-बाल बचा. हादसे में बाइक जलकर राख हो गई. इस दौरान काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही.
ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में रखा पक्ष, 2 मार्च को विस्तृत सुनवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुटिया में रहने वाले नैहाल नगदूवार बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक में आग लग गई. इससे नैहाल बाइक छोड़कर दूर हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पर जब तक पुलिस पहुंची बाइक पूरी तरह से जल गई थी. इससे पहले आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नामकुम थाने में सनहा दर्ज करने के बाद बाइक सवार व्यक्ति के परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेजा गया.