संवाददाता प्रशांत कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में अभी पांच बसों की आग ठीक से बुझी भी नहीं थी कि तीन और बसों में आग लग गई है. जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. अभी तक आशंका जताई जा रही थी कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है. अब इस आशंका को बल मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में पांच बसों में लगी आग, जानिए क्यों जताई जा रही साजिश की आशंका
कांटाटोली बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर पांच बसों में आग लग गई. आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक चार बस जलकर राख हो चुकी थी. जबकि पांचवीं बस पूरी तरह जलने से बच गई. अभी इन बसों की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर से वहां खड़ी तीन बसों में आग लग गई.
ये भी पढ़ें-रांची के कांटा टोली बस स्टैंड में खड़ी पांच बसों में लगी आग, साजिश की आशंका
इस दौरान आग लगने की सूचना के बाद मौके पर कांटा टोली पुलिस भी पहुंची और खादगढ़ा बस स्टैंड को चारों तरफ से सील कर सभी बसों की तलाशी ली.यहां पर कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि बस में आग साजिश के तहत लगाई गई है. क्योंकि कुछ ऐसी बसों में भी आग लगी है जो एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. इसके अलावा जिन बसों में आग लगी हैं वे नॉन एसी बसें हैं. ऐसे में इनमें शॉर्ट सर्किट होने की आशंका भी कम है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल वे सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच रहे हैं और अगर इसमें किसी की साजिश होगी तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.