झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शार्ट सर्किट से लगी फोम गोदाम में भीषण आग, गोदाम जलकर राख - पिस्का मोड़ के फोम गोदाम में आग

रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक फोम गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने कारण पूरा गोदाम जलकर राख हो गया.

फोम गोदाम में लगीआग

By

Published : Aug 4, 2019, 3:19 AM IST

रांची: राजधानी के पिस्का मोड़ स्थित एक फोम गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने कारण पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. वहीं, भीषण आग की लपटें देख आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मची गई.

फोम गोदाम में लगीआग
बता दें कि जिस गोदाम में आग लगी है, उसके आस-पास रिहायशी इलाका है और कई बिल्डिंग है. आग लगने के बाद आम लोग दहशत में हैं और वे अपने घरों से बाहर हैं.


शार्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के अनुसार रांची के पिस्का मोड़ के ओटीसी ग्राउंड के सामने गली में स्थित एक फोम गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. जैसे ही आसपास के लोगों को अपने घरों में आग की गर्मी का अहसास हुआ तो वे लोग खौफ में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए.


फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने में लगाई देर
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पिछले आधे घंटे से फायर ब्रिगेड के वाहनों को फोन कर रहे थे लेकिन पास में कार्यालय होने के बाद भी वह समय से नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details