झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fire in Church Complex Ranchi: चर्च कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, खिलौने की दुकान से पकड़ी आग ने चंद मिनटों में ले लिया भयावह रूप

राजधानी रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. यह आग एक खिलौने के दुकान में लगी और देखते देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की लपटों ने कॉम्प्लेक्स के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं राजधानी के वीआईपी मार्केट में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी फौरन मौके पर पहुंची.

Fire in Church Complex Ranchi
रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स में भीषण आग

By

Published : Jan 17, 2023, 11:05 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में स्थित एक खिलौने दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस आगलगी में खिलौने की दुकान तो पूरी तरह से जलकर राख हो ही गया. उसके आसपास स्थित कई दुकानों में भी आग की लपटें पहुंच गई, जिसकी वजह से उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि कुछ देर के लिए चर्च कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई. जिस समय आग लगी, उस दौरान चर्च कॉम्प्लेक्स में काफी भीड़ थी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला गया. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी रही, जिसके बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें:Deoghar Shop Fire: देवघर में दुकान में आग, पूजन सामग्री की घी और कपूर से धधकी लपटें


दूर तक दिखाई दे रही थी आग की लपटें: रांची मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स राजधानी का वीआईपी मार्केट है. आग लगने की वजह से 1 घंटे तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति रही. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वह दूर तक दिखाई दे रही थी. इस आगलगी में चर्च कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में स्थित कई दूसरे दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार आग खिलौना दुकान में लगी थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर दूसरे दुकानों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया. इस अगलगी में 50 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है. फिलहाल, दूसरे दुकानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.


दमकल कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत: आग लगने की सूचना पर डोरंडा फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. हालांकि, उन्हें तीसरे माले तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन जैसे ही टीम तीसरे माले तक पहुंची 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. अभी भी फायर ब्रिगेड की कई वाहनें आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. जानकारी के अनुसार इस आगलगी में किसी के भी जान का नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details