झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान के बाद हरकत में आई सरकार, कोविड अस्पतालों में फायर फाइटिंग की होगी व्यवस्था - सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान के बाद झारखंड सरकार हरकत में आई गई

कोविड अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से स्वतः संज्ञान लेकर आदेश दिए गए थे, जिसके बाद से झारखंड सरकार हरकत में आ गई है. अब राज्य के सभी कोविड-19 अस्पतालों में फायर फाइटिंग के सभी प्रोविजन लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

Fire fighting will be arranged in covid-19 hospitals in ranchi
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jun 10, 2021, 9:45 PM IST

रांची: कोविड अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर सर्वोच्च न्यायलय की ओर से स्वतः संज्ञान लेकर दिए गए आदेश को देखते हुए, राज्य सरकार हरकत में आई है. अब राज्य के सभी कोविड-19 अस्पतालों में फायर फाइटिंग के सभी प्रोविजन लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: रिम्स में मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों को भोजन की परेशानी, कुछ संस्थाएं कर रही मदद

राज्य के सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को दिए गए आदेश में 3 व्यवस्था अगले 3 दिन में सुनिश्चित करने को कहा गया है.

रिम्स में होगा फायर फाइटिंग सिस्टम
1. सभी कोविड अस्पतालों में एक नोडल अफसर (फायर) नामित किए जाएं.2. इन अस्पतालों में नियमित रूप से हर माह फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाए.3. आग से सुरक्षा के लिए अग्नि शमन निदेशालय से NOC लिया जाए.

3 दिनों के अंदर आदेश का पालन कर दें रिपोर्ट
सभी जिले को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि 3 दिनों के अंदर आदेश का पालन कर रिपोर्ट करें. उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 जून को समीक्षा बैठक होगी.

रिम्स और सदर अस्पताल में नहीं है आग बुझाने की मुकम्मल व्यवस्था
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स और सदर अस्पताल रांची दोनो में आग बुझाने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. दोनों अस्पतालों में सेंट्रल फायर फाइटिंग सिस्टम की जगह फायर विशाल एक्सटिंग्विशर के भरोसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details