रांची: राजधानी के हरमू इलाके में स्थित फल मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फल के दुकान में आग लग गई.आग की वजह से दुकान में रखे कई सामान और फल के ट्रे जलकर खाक हो गए.
आगजनी से मची अफरातफरी देखें वीडियो
ये भी देखें-RU में 15 जुलाई से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, वीसी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
लाखों का हुआ नुकसान
हालांकि इस आगजनी पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने जी तोड़ मेहनत की और आखिरकार फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. फल मंडी में शोएब अख्तर नाम के फल व्यापारी की दुकान में आग लगी थी. इस आगजनी की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. लेकिन आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुई है.