रांचीः राजधानी में लालपुर स्थित होटल सिटी पैलेस में मंगलवार की रात 1 बजे के करीब भीषण आग लग गई(fire broke out in hotel in Ranchi). आग लगने की सूचना मिलते ही वायरलेस के जरिए अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई जिसके बाद दमकल के दो वाहन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आधी रात होटल में लगी आग, जेनसेट सहित लाखों का सामान जल कर राख - झारखंड न्यूज
रांची के लालपुर में देर रात एक होटल में आग लग गई(fire broke out in hotel in Ranchi). आग में होटल के रिसेप्शन समेत 4 कमरे जल गए. बताया जा रहा है कि बाहरी किचन की वजह से आग लगी.
ये भी पढ़ेंःVideo: रांची में कबाड़ी दुकान में आग
बाहरी किचन से आग लगीःमिली जानकारी के अनुसार होटल सिटी पैलेस के एक बाहरी भाग में भी किचन है. किचन से ही आग लगी जो धीरे-धीरे भयावह रूप लेते गया, देखते ही देखते होटल के रसोईघर में रखा एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. बाहर लगे जेनसेट को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. इसकी वजह से जेनसेट में भी एक जोरदार धमाका हुआ. बाहर के किचन की आग होटल के चार कमरों तक भी पहुंच गई रिसेप्शन और चार कमरे जलकर पूरी तरह से राख हो गए.