झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शास्त्री मार्केट में लगी आग, फायर ब्रिगेड के मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

रांची के शास्त्री मार्केट में कपड़े की दुकान में आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से प्लास्टिक में आग लग गई जिस कारण आग फैल गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.

शास्त्री मार्केट में लगी आग

By

Published : Sep 9, 2019, 2:09 PM IST

रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित शास्त्री मार्केट में एक कपड़े की दुकान के गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग गई. इस घटना से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि फायर ब्रिगेड और कोतवाली थाने को सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड ने चंद मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

देखें पूरी खबर


बड़ी घटना हो सकती थी
मौके पर फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. क्योंकि शास्त्री मार्केट में लगभग 500 कपड़े की दुकानें हैं और पूरे मार्केट में संकरी गलियां हैं. ऐसे में आग की चपेट में अगर अन्य दुकानें आती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि मेन रोड में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी थी और सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
शास्त्री मार्केट कमेटी के सदस्य हरजीत सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े की दुकान के गोदाम में रखे प्लास्टिक बैग में आग लगी थी. इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानों में फायर सिस्टम लगे हुए हैं और सभी ने उसका भी इस्तेमाल किया. हालांकि उन्होंने भी माना कि मार्केट कंजेस्टेड है, लेकिन वेंटिलेशन के लिए जगह छोड़ी गई है और उसी के माध्यम से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. उन्होंने फायर ब्रिगेड और कोतवाली थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया है. वहीं फायर ब्रिगेड कर्मी शोएब अंसारी ने बताया कि मेन रोड में ही दमकल गाड़ी खड़ी थी और सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और चंद मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details