झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस के छूटे पसीने, अब पुलिसवालों से उलझने पर होगी एफआईआर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किए गए हैं, लेकिन बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग पुलिसकर्मियों से ही उलझ रहे हैं.

FIR will be filed after getting entangled with policemen in Ranchi
पुलिसवालों से उलझने पर होगी एफआईआर

By

Published : May 9, 2021, 8:04 PM IST

Updated : May 10, 2021, 8:26 AM IST

रांचीःझारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के कहर जारी है. इस कहर को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिसवाले अपनी जान जोखिम में डालकर मिनी लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस रोकती है तो वे पुलिसकर्मियों से ही उलझ जाते हैं. हालांकि, अब पुलिसवालों से उलझने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः10-11 मई को विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, कोरोना संक्रमण से निपटने पर होगी चर्चा

क्या है पूरा मामला

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समझदार लोग अपने घरों में रहकर मिनी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग अपने और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर कानून का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं. बिना वजह सड़कों पर घूमते लोगों पुलिस से ही उलझ रहे हैं. राजधानी रांची से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं.

पहली घटना

रांची के जेल चौक के पास गुरुवार को जब एक कार सवार को रोका गया, तो कार सवार अपने-आप को मजिस्ट्रेट बताकर पुलिसकर्मियों पर ही रौब दिखाने लगा. पुलिस वाले सख्त हुए, तो कार सवार भागने लगा. इस दौरान एक स्कूटी को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि स्कूटी सवार बाल-बाल बच गए. पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर कार सवार को पकड़ा और 5750 रुपये चालान काटा. दरअसल, जेल चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार को रोक और कार में बैठे व्यक्ति से बाहर निकलने का वजह पूछी तो कार चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ही भड़क गया.


दूसरी घटना

गुरुवार को ही रांची के कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कार सवार को पूछताछ के लिए रोका. कार सवार से पूछा कि कहां जा रहे हैं. इस पर कार सवार पुलिसकर्मी से ही उलझ गया. इतना ही नहीं, पुलिस कर्मियों के साथ कारसवार ने बदसलूकी भी की. इस मामले को लेकर काफी देर तक कांटाटोली चौक पर हंगामा होते रहा और अंत में पुलिस ने चालान काट कर कार सवार को वापस भेज दिया.

समझा कर मामला करते हैं शांत
सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी बताते हैं कि गाइडलाइन का पालन कराने में लोग उलझ जा रहे हैं. इस तरह की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों में चिड़चिड़ापन है. इस स्थिति में अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए लोगों को समझा-बुझा कर वापस भेजते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं खुद को कैसे रखें सुरक्षित, पढ़ें यह खास रिपोर्ट

दर्ज होगी प्राथमिकी
पुलिसकर्मियों के साथ लगातार हो रहे बदसलूकी के मामले सीनियर अधिकारी तक पहुंच रहे हैं. इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिसकर्मी बेहद कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. अगर लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, तो कार्रवाई के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है. पुलिस नहीं चाहती है कि महामारी के समय किसी को लॉकडाउन के उल्लंघन में जेल भेजा जाए. लोगों से अपील करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि नियम का पालन करें और महामारी से बचाव में पुलिसकर्मियों का साथ दें.

ट्रैफिक एसपी ने सख्ती से चेकिंग का दिया था निर्देश

रांची में मिनी लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से सख्त आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक एसपी ने आदेश दिया था कि दोपहर 3 बजे के बाद सड़क पर नजर आने वाले वाहनों को संदिग्ध माना जाएगा. सिर्फ वहीं वाहनों को गुजरने दिया जाएगा, जो सरकार की ओर से अनुमति लिया हुआ है.

Last Updated : May 10, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details