रांची:धनबाद में वर्ष 2014 में हुए चापाकल घोटाले के आरोप में डीईओ सह प्रभारी डीएसई बांके बिहारी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी मामले से जुड़े 144 शिक्षकों और इंजीनियर समेत 200 लोगों पर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की है. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया है.
दरअसल, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक प्रस्ताव इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को भेजा था. प्रस्ताव में विभाग ने चापाकल घोटाला मामले में 144 शिक्षकों और इंजीनियर समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई थी. इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दे दी है.
शिक्षा मंत्री के हरी झंडी मिलते ही पूरे मामले को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 15 मई तक धनबाद जिला कार्यक्रम समन्वयक और जेपीसी दोषियों को चिन्हित कर एफआईआरदर्ज करने की बात कही गई है.