रांची: कोराना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है. बाबजूद इसके रांची के रातू प्रखंड परिसर में सद्भावनाकमिटि रातू की ओर से दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई.
सामाजिक दूरी का खुलम-खुला उल्लंघन
मौके पर पार्टी में आए लोगों ने सामूहिक रूप से कोरोना से बचाव के लिए इबादत किया है. इफ्तार पार्टी में सामूहिक रूप से बैठ कर रोजा खोला गया. इस दौरान सामाजिक दूरी का खुलम-खुला उल्लंघन किया गया. इसकी जानकारी मिलते हैं रांची उपायुक्त ने रातू थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस को जांच कर एएसडीओ को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि वह अभी जांच कर रहे हैं. दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन स्थानीय प्रशासन की सहमति से दीदी किचन में सद्भावनाकमिटि की ओर से प्रखंड मुख्यालय में किया गया था.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 17 घायल