रांची: राजधानी में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के संत फ्रांसिस स्कूल के पास सर्वोदयनगर में जमीन कारोबारी सुधीर कुमार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. सुधीर कुमार के बयान पर अरगोड़ा थाना पुलिस ने हरेंद्र सिंह और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी अनुसार आरोपी जमीन कारोबारी सुधीर कुमार, हरेद्र सिंह दोनों साथ जमीन कारोबार करते थे. हालांकि, दोनों के बीच कुछ दिन से विवाद चल रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन विवाद के वजह से ही सुधीर पर फायरिंग की गयी है. हालांकि, पुलिस विभिन्न बिदुओं पर मामले की जांच में जुटी है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा.