रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण पीक पर है. रोजाना सैंकड़ों मामला सामने आने से स्वाथ्य विभाग और प्रशासन दोनों परेशान है. ऐसे में लापरवाही और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाया जा रहा है. इसी को लेकर स्टेशन रोड स्थित बीएनआर चाणक्य होटल पर एफआईआर दर्ज किया गया है. होटल पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है.
ये भी पढे़ं-कोरोना के बीच आस्था की डुबकी, गंगा सागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बीएनआर चाणक्य होटल में हुई थी पार्टी:दरअसल 9 जनवरी 2022 को राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित बीएनआर चाणक्य होटल के बैंक्विट हॉल में प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. अंचलाधिकारी की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई थी. जिसके बाद होटल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था. होटल प्रबंधन से जवाब मांगा गया था कि क्यों नहीं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए.
बीएनआर चाणक्य ने भी स्वीकारी गलती: बीएनआर चाणक्य होटल प्रबंधन ने अपने जवाब में अपनी गलती स्वीकार की है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.