झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा घेराव मामला: सांसद, मेयर सहित 28 नामजद और 1000 अज्ञात पर FIR! - झारखंड खबर

बुधवार को बीजेपी के विधानसभा घेराव मामले में पुलिस ने रांची के सांसद, मेयर समेत 28 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं एक हजार अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Fir on BJP MP and mayor
Fir on BJP MP and mayor

By

Published : Sep 9, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 10:45 PM IST

रांची: बुधवार को झारखंड विधानसभा घेराव करने के दौरान हुए उपद्रव और लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने रांची के सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा सहित 28 नामजद और एक हजार से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए आवंटित कमरे पर सदन से सड़क तक संग्राम, विधानसभा घेराव कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

रांची सीओ ने दर्ज करवाया मामला

रांची अंचलाधिकारी की ओर से धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट कर जख्मी करने, सरकारी चीजों को क्षतिग्रस्त करने, कोविड गाइडलाइन का उलंघन कर जमावड़ा लगाने आदि का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विधानसभा में नमाज के लिए एक कक्ष आवंटित करने के विरोध में बीते बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरमू से मार्च निकाला. विधानसभा का घेराव करने के लिए कार्यकर्ता जा रहे थे. इसी दौरान जगन्नाथपुर चौक के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था. जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए. बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा घेरने जाने लगे. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल भी हुए थे.

कार्यकर्ताओं पर जवान से हथियार छीनने का आरोप

सीओ की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विधानसभा का घेराव करने जा रहे उग्र भीड़ ने जगन्नाथपुर चौक स्थित बैरिकेडिंग के समीप रैप के हवलदार मंगल उरांव का हथियार छीनने का प्रयास किया. छीना-झपटा के दौरान हथियार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से हथियार बचाया जा सका.

हटिया एएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

आरोप लगाया गया है कि उग्र भीड़ को जब विधानसभा जाने से रोका गया तो उसने हटिया एएसपी विनित कुमार, डीएसपी यशोधरा समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की. उनके साथ मारपीट भी की. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी लगी है. सभी पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में इलाज कराया गया.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र 2021ः काला कपड़ा पहन भाजपा नेताओं ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज का किया विरोध



इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर, अमरदीप यादव, प्रतुल नाथ शाहदेव, सुजान मुंडा, कमलेश राम, किसलय तिवारी, केके गुप्ता, अशोक यादव, शोभा यादव, अस्मिता सिंह सेढ़ी, प्रदीप साहू, संजय जायसवाल, शशांक कुमार, सुचिता सिंह, बबीता वर्मा, अमित कुमार, सीमा सिंह, अनिता देव, रेखा महतो, राजीव शाहदेव, मंजुलता दुबे, अर्चना सिंह, सुजाता कुमारी, नीलम चौधरी, बसंत कुमार मित्तल, अमित कुमार मिश्रा.

Last Updated : Sep 9, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details