रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव पर कोविड-19 के गाइडलाइन उल्लंघन के मामले को लेकर शुक्रवार को चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इसी मामले में रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल्स रेसीडेंसी के मालिक और मैनेजर पर भी मामला दर्ज हुआ था.
रांची सीओ प्रकाश कुमार ने चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि 27 अगस्त को स्टेशन रोड के होटल कैपिटल रेसिडेंसी के कमरा नंबर 507 पर जाने पर बिना पूर्व सूचना और अनुमति प्राप्त किए लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और अन्य व्यक्तियों के ठहरे पाए गए. उन्हें किसी सक्षम पदाधिकारी की अनुमति प्राप्त नहीं थी. साथ ही वह 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन का पालन किए बिना ही अपने पैतृक आवास बिहार निकल गए. यह कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा जारी निर्देशों और आपदा प्रबंधन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और अन्य के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के निर्देशों के उल्लंघन के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.