रांची: वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. वामन मेश्राम पर यू ट्यूब चैनल के जरिये धार्मिक और जातीय टिप्पणी कर समाज का माहौल खराब करने का भी आरोप है.
वामन मेश्राम ने एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, साथ ही कई देश विरोधी बातें भी मंच से लोगों के बीच कहा था. साइबर थाना जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने उनके उपर एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
- 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो जाने के बाद वामन मेश्राम ने 21 फरवरी को यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने पुलवामा के आतंकी हमले का आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताया था.
- आतंकी घटना में शहीद सभी जवानों को एसटी, एससी और ओबीसी जाति का बताया.
- फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री की तस्वीर से साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला दर्ज
- वामन मेश्राम पर भारतीय सेना और राष्ट्र के विभिन्न जातियों के बीच जातीय विद्वेष भड़काने के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है.