रांची: शहर के संत जॉन्स स्कूल में मतदान कार्यों में लगाए गए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें कई मतदानकर्मी अनुपस्थित थे. इनके लिए दूसरी बार प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी, लेकिन इसमें भी वे अनुपस्थित रहे. ऐसे कर्मचारियों को पूर्व में शो कॉज किया गया. शो कॉज का जवाब नहीं दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.
शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जिला प्रशासन कार्यक्रम चला रहा है, साथ ही मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराया जा सके. बाबजूद इसके प्रशिक्षण से मतदानकर्मी लगातार नदारद हो रहे हैं. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने रविवार को ऐसे कर्मचारियों की सूची मांगी है. सूची तैयार होने के बाद सभी के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.