झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, धरना प्रदर्शन करना पड़ा महंगा - रांची में सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों की मुश्किलें कम नहीं होती दिख रही है. 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सफल वार्ता नहीं हो पाई है. दूसरी ओर सोमवार को एक हजार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

20 नामजद सहित 1 हजार सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
FIR filed against 1 thousand assistant policemen including 20 nominated in Ranchi

By

Published : Sep 14, 2020, 9:14 PM IST

रांची: झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों का मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सफल वार्ता नहीं हो पाई है. एक बार रांची जोन के डीआईजी और एसएसपी ने सहायक पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता की थी, जो विफल रही. उसके बाद वरीय अधिकारियों की सहायता से झारखंड मंत्रालय में इसकी मांग की एक कॉपी भी दी गई थी, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चिटफंड कंपनियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग

1 हजार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

सोमवार को सहायक पुलिसकर्मी रांची के मोरहाबादी मैदान से हुजूम लेकर राजभवन की ओर प्रस्थान करने लगे, जिसे पुलिस ने शिबू सोरेन के आवास के समीप बैरिकेडिंग कर रोक दिया और लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर डिजास्टर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 20 नामजद सहित 1 हजार सहायक पुलिसकर्मियों पर लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. सहायक पुलिसकर्मियों की मांग तो पूरी नहीं हो पा रही है, लेकिन मांग करने वाले आधे से ज्यादा सहायक पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब देखना यह है कि सहायक पुलिसकर्मी आगे की क्या रणनीति बनाते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details