झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भड़काऊ बयान पर नूपुर शर्मा, ओवैसी, नरसिम्हानंद और मंत्री हफीजुल हसन समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Jharkhand news

दिल्ली में आईएफएसओ की इकाई ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी दर्ज किया गया है. इसमें झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का नाम भी शामिल है. यहां बता दें कि दिल्ली में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा एवं अन्य के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज हो चुका है.

FIR against many people including Minister Hafizul Hasan in inflammatory speech case
हफीजुल हसन अंसारी

By

Published : Jun 9, 2022, 11:05 PM IST

नई दिल्ली:बीते दिनों अनेक लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई. इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, स्वामी यति नरसिंहानंद और झारखंड सरकार में पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी समेत कुल नौ लोगों के नाम शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बीते दिनों कुछ लोगों के द्वारा एक-दूसरे समुदाय के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. इस तरह के कई मामलों पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल सेल ने बुधवार को नौ लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में भाजपा से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल, लेखिका सबा नकवी, हिन्दू महासभा से पूजा शकुन पांडेय, राजस्थान से मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान का नाम शामिल है. इन पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप है.

वहीं, एक अन्य एफआईआर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हुई है. इसमें भाजपा से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले स्पेशल सेल ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर भी स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा नूपुर को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details