झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIR on Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी के खिलाफ झारखंड के कई थानों में एफआईआर, सोरेन परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप - रांची न्यूज

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची समेत राज्य कई जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर सोरेन परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

FIR on Babulal Marandi
FIR on Babulal Marandi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 6:15 PM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर रांची के कांके थाना में एफआईआर दर्ज की दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बाबूलाल मरांडी राजनीतिक लाभ लेने के लिए शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री गलत नहीं हैं तो ईडी के सामने क्यों नहीं हो रहे हैं पेश, बचने के लिए चोर ही करता है करोड़ों रुपए खर्च: बाबूलाल मरांडी

क्या है पूरा मामलाःझारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची के कांके थाना में सोनू तिर्की नाम के एक व्यक्ति के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अपने आवेदन में सोनू तिर्की ने यह बताया है कि बाबूलाल मरांडी गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ घृणित और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लगातार कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे आदिवासी समाज आहत है. सोनू तिर्की के आवेदन पर कांके थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है. आईपीसी की धारा 504, 505 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में कांके पुलिस के द्वारा आगे की तफ्तीश की जा रही है.

बाबूलाल मरांडी ने दी प्रतिक्रियाः वहीं दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी के द्वारा एफआईआर को लेकर ट्वीट भी किया गया है. बाबूलाल मरांडी के अनुसार उनके खिलाफ न सिर्फ रांची में बल्कि झारखंड के लातेहार, सिमडेगा और देवघर में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. अपने खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके लिखा है कि राजकुमार हेमंत सोरेन सुना है मेरी संकल्प यात्रा में आपकी पोल खोलने से परेशान होकर तीन दिनों में अब तक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर कर अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाए हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिए आपका आभारी हूं.

Last Updated : Aug 24, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details