रांची: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को इशारा किया कि लॉकडाउन 3 समाप्त होने के बाद राज्य सरकार कुछ रियायतें दे सकती है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रियायत ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले इलाकों में ही दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जीवन के साथ-साथ जीविका पर भी ध्यान रखना होगा. इस वजह से इन बिंदुओं पर भी विचार करना जरूरी है. खाद्य, आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मामले के विभाग के भी मंत्री उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बाबत कुछ कहना चाहिए.
आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर हुई है चर्चा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सलाह देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लोगों की जीविका पर भी विचार करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में जो आर्थिक गतिविधियां है उसे धीरे-धीरे शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 15 मई तक इस बाबत राज्यों को जवाब देना है. हालांकि वित्त मंत्री ने कहा कि पदाधिकारियों की भी इस बाबत बैठक हुई है, जिसमें भी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर चर्चा की गई है.