झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर, 2021-22 में 9 फीसदी से ज्यादा होगा विकास: वित्त मंत्री - झारखंड का बजट

झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया है, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट पेश करने के बाद वित्त मंंत्री रामेश्वर उरांव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बजट में सभी क्षेत्रों को संतुलित रखने की कोशिश की है.

finance-minister-rameshwar-oraon-reaction-after-jharkhand-budget-2021-22
रामेश्वर उरांव

By

Published : Mar 3, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 9:31 PM IST

रांची: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2021-22 के लिए झारखंड का बजट विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में ₹ 91,277 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने सभी क्षेत्रों को संतुलित रखने की कोशिश की है. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

बजट पर वित्त मंत्री की पहली प्रतिक्रिया

इसे भी पढे़ं: JHARKHAND BUDGET: 91,277 करोड़ का बजट पेश, जानिए मुख्य बातें

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि बजट में ग्रामीण विकास पर जोर दिया गया है, कृषि, मजदूरों और रोजगार पर भी फोकस किया गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव ने दावा किया है कि राज्य में तेजी से विकास होगा.

वित्त मंत्री ने किया बजट पेश
साल 2020-21 का बजट सदन में पेश किया गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव ने 91,277 करोड़ का बजट पेश करते हुए राज्य में इस वित्तीय वर्ष में विकास दर 9.5 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है. बजट में ग्रामीण विकास, कृषि एवं मजदूरों के साथ-साथ रोजगार पर फोकस किया गया है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details