रांची: कोरोना वॉरियर्स के रूप में फ्रंट लाइन में काम करने वाले निगम सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने उनके प्रति सहानुभूति जताई है.
अलग से प्रोत्साहन राशि देना जरूरी
वित मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय में जिस तरह से निगम के सफाईकर्मी शहर को साफ करने का काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें अलग से प्रोत्साहन राशि देना काफी जरूरी है. मंत्री ने कहा कि उनके लिए सरकार क्या कुछ कर सकती है, इसको लेकर बातचीत की जाएगी, ताकि सफाई कर्मियों को उचित प्रोत्साहन राशि मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी को ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारी सहानुभूति उनके साथ है.