रांचीःरांची विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के आकस्मिक निधि में इजाफा किया गया है. अब अंगीभूत कॉलेजों को प्रतिमाह 5000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. यह निर्णय मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय की वित्त समिति की आयोजित बैठक में लिया गया है. इस बैठक में कुलपति कामिनी कुमार के अलावे डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ मुकुल चंद्र मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉ कुमार एएन शाहदेव, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
आरयू वित्त समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय, अंगीभूत कॉलेजों को प्रतिमाह अतिरिक्त 5 हजार रुपये देने को मंजूरी - रांची न्यूज
रांची विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक हुई. इस बैठक में अंगीभूत कॉलेजों के आकस्मिक निधि में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के बजट का घटनोकोत्तर स्वीकृति दी गई है.
आरयू वित्त समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
यह भी पढ़ेंःरांची विश्वविद्यालय ने सीनेट को लेकर तैयार किया प्रस्ताव, राजभवन से अनुमति मिलने के बाद होगी बैठक
वित्त समिति की बैठक में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा की ओर से अंगीभूत कॉलेजों के लिए आकस्मिक निधि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने के बाद स्वीकृत दी गई. इसके साथ ही बैठक में विश्वविद्यालय के लगभग 565 करोड़ रुपये के बजट का घटनोकोत्तर स्वीकृति दी गई है.